नहीं रहे CDS विपिन रावत, हेलीकॉप्टर क्रैश में हुआ निधन…
हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत (Army General Bipin Rawat) का निधन हो गया है. जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसमें 14 लोग सवार थे. सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर में सवार थीं. घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी दुःख जताया है.
रक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल Army General Bipin Rawat, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.’
सीडीएस Army General Bipin Rawat के हेलीकॉप्टर क्रैश की वजह पर क्या बोले राजनाथ सिंह सुनिए….

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया, आज भारी मन से सदन को दुखद खबर से अवगत कराना चाहता हूं. 8 दिसंबर को दोपहर में भारतीय वायुसेना का विमान जिसमें सीडीएस Army General Bipin Rawat मौजूद थे, वह क्रैश हो गया. जनरल बिपिन रावत को वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जाना था. एयरफोर्स के एमआई 17 हेलिकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से 11.48 पर उड़ान भरी. इसे वेलिंग्टन में 12:15 बजे लैंड करना था.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हेलिकॉप्टर से करीब 12.08 बजे संपर्क खो दिया. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल में आग देखी. वे दौड़कर हेलिकॉप्टर के पास पहुंचे. इसके बाद रेस्क्यू टीम सभी को क्रैशसाइट से वेलिंग्टन सैन्य अस्पताल लेकर आई. अभी तक की ताजा जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई. इसमें सीडीएस Army General Bipin Rawat, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर लिड्डर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और 9 अन्य सैन्य सुरक्षाबलों के जवान थे. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह लाइफ सपोर्ट पर हैं. उनका वेलिंग्टन में इलाज चल रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा, इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सभी लोगों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. मैं सदन की ओर से सीडीएस Army General Bipin Rawat और अन्य सभी को श्रद्धांजलि देता हूं. more blogs!